विधायक ने कई बिंदुओं पर की समीक्षा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर,जौनपुर। क्षेत्र की समस्याओ के निराकरण के लिए मैं आप सब से जानना चाहता हूं कितने लाल काडॅधारियो ने आयुष्मान कार्ड को बनवा लिया है अब भी समय है जो नही बनवा पाये है सीधे सीएचसी पर अपना कार्ड जाकर बनवा ले यह मोदी योगी की योजना है लाभ उठाये। नाली हैण्डपम्प चकरोड खडंजा आवास शौचालय लाइट जल निकासी आदि सभी बिन्दू की समीक्षा किया और वार्ड नम्बर 15 मंे 70 प्रतिशत हुए कार्य की जानकार की। बताते चले प्रन्दह नम्बर वार्ड सभासद शकुन्तला पत्नी अवधेश शर्मा के संयोजक में एक नुक्कड़ सभा अपने आवास पर कराया गया जहां विधायक ने वार्ड के आम जनमानस से रूबरू हुऐ और कराये गये कामों की समीक्षा किया। इस अवसर पर ईओ अनिल सिंह, डॉ. सुनील सिंह, सत्यम सिंह, सुरेश चौहान, साहब लाल, चौधरी, बबलू शर्मा, मुन्ना शर्मा, शशी शर्मा, युवराज सोनू, शुभम विनोद शर्मा, सुनील, एडवोकेट अशोक सिंह, नीरज सिंह, अजय सिंह, दिलीप जायसवाल, हरी लाल मोदनवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments