जीवन| #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
दुःख ही जीवन की कथा है
इसको बताना भी एक प्रथा है,
कोई एक ही बार में समझता है
कोई सुन के भी हंसता है।
बड़ी मुश्किल से मुस्कुराते है
लाचारी को नजरों में छिपाते है,
कोई लाख पूछे हमसे हमारे बारे में
सब ठीक है ऐसा ही बताते है।
हम जीवन भर धन जुटाते है
इसके लिए गुनाह भी कर जाते है,
फिर लाख हाय लेकर हम
इस दुनिया से मुक्त हो जाते है।
समय चलता है बदलता है
सूरज निकल के अस्त होता है,
कोई सुबह से रोटी के लिए भटकता है
कोई दो घुट मार के मस्त होता है
किसी ने क्या खूब कहा है–
दुनिया में क्या कमाए क्या हीरे क्या मोती?
मगर ये याद रखना कफन में जेब नही होती ।
–रितेश मौर्य
जौनपुर, उत्तर प्रदेश।
मो. नं.8576091113
No comments