बीस वर्ष से ऊपर के मामलों का शीघ्र कराएं निस्तारण:डीएम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चकबंदी कार्यालय का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा चकबन्दी न्यायालयों का औचक निरीक्षण किया गया। न्यायालय उप संचालक चकबंदी अधिकारी के निरीक्षण के दौरान पाया कि काफी मुकदमें 20 साल से लम्बित है, डीडीसी न्यायालय में निगरानी मामलों में कुल 202 मामले एवं चकबंदी विभाग में कुल 777 मामले लंबित हैं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अभियान चलाकर 20 साल से पुराने मामलों का निस्तारण कराया जाए। उन्होंने कहा अधिवक्तागण कार्य से विरत रहते हैं तो उस दौरान भी 20 साल से ऊपर के मामले त्वरित गति से निस्तारित किए जाएं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि 20 साल से पूर्व की फाइलों में 3 दिन से ज्यादा की डेट न दी जाए। उन्होंने कहा कि निरीक्षण का उददेश्य है कि न्यायालय का कार्य सुचारू रूप से चलें और कही पर समस्या आ रही है तो उसे दूर कराते हुए वादकारियों को न्याय दिलाया जाये। इस दौरान डीडीसी न्यायालय के सामने पानी जमा हुआ देखकर कडी़ नाराजगी व्यक्त करते हुए नाजिर कलेक्ट्रेट को तुरन्त साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, डीडीसी शोभनाथ मिश्र, एसओसी शीतलेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments