विद्युतीकरण कार्य को अधूरा छोड़ कर्मी नदारद | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पुराने तारों को हटाकर लगाया जा रहा है केबल
खेतासराय,जौनपुर। क्षेत्र के मानीकला फीडर सेक्शन के जमदहा गांव में प्राइवेट बिजली कर्मचारियों ने एबीसी तार प्रोजेक्ट को अधूरा छोड़कर खिसक लिए। जिससे अल्पसंख्यक मुहल्ले में अंधेरा पसर गया है। आरोप है कि ठेकेदार ने खम्बों तक केबल पहंुचाने से पहले ही पुराने नंगे तार को हटा दिया, जिस से आपूर्ति बाधित हो गई। महकमे द्वारा चलाई गई इस सुरक्षित योजना से लोगों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। खुले तारों से शार्टसर्किट, बिजली चोरी व अन्य कारणों को देखते हुए बिजली महकमा एरियल बंच केबल 1000 हज़ार ग्रामीण आबादी वाले ग्रामों में इस योजना का तेज़ी से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जमदहा गांव में खम्भों पर केबल लगाया जा रहा है। कुछ मुहल्ले में तो कार्य पूर्ण हो गया वही कुछ जगहों पर ठेकेदार की लापरवाही से केबल तार जमीन पर पड़े हुए हैं। यहाँ तो पहले से लगा तार हटा देने से स्थिति और भयावह हो गई है। कच्छप गति से चल रहे कार्य से गांव की बिजली आपूर्ति चार दिन से बाधित हो गई है। ग्रामीणों ने विरोध जताया तो आपूर्ति चालू किया लेकिन कनेक्शन सही न होने की वजह से सप्लाई घरों तक नही पहुँच रही है। इस बाबत एसडीओ अजीत कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया ठेकेदार को तलब करके विद्युतीकरण के कार्य को दुरु स्त किया जाएगा।
No comments