प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी को परिजनों ने दी तालिबानी सजा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पेड़ में रस्सी से बाँधकर पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट
पिता ने दो नामजद सहित आधा दर्जन अज्ञात के विरुद्ध दी तहरीर
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बिजाधरमऊ गाँव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों ने नीम के पेड़ से बांधकर जमकर बेरहमी से पिटाई किया। जिससे उसकी मौत हो गयी। बताते हैं कि स्थानीय थाना क्षेत्र के सराय फत्तू आशापुर गाँव निवासी अरविन्द कुमार पाल उम्र 22 वर्ष पुत्र राम कृपाल पाल का पड़ोस के ही एक गाँव निवासी एक व्यक्ति की पुत्री से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों का कई दिनों से मिलना-जुलना भी था। लड़की के परिजनों ने इस बात पर अरविन्द के परिजनों से मिलकर कई बार आपत्ति भी जताया और अपनी इज्जत का हवाला देते हुए उसे ऐसा करने से मना किया फिर भी अरविन्द अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा था। बीते गुरु वार की रात भी प्रेमिका से मिलने प्रेमी अरविन्द उसके गांव गया था तभी लड़की के परिजनों ने अरविन्द को पकड़कर एक पेड़ में रस्सी से बाँध दिया और पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शुक्रवार को सुबह घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सदानन्द राय, सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी। अजय प्रकाश पाण्डेय बड़ी संख्या में पूलिसबल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे और मृतक अरविन्द के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह भी मौके पर पहुँचे और मृतक के पिता रामकृपाल तथा परिवार के अन्य लोगों तथा आसपास के ग्रामीणों से घटना के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी हासिल किया। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है जिसमें युवक की हत्या हुई है। युवक की हत्या से हुए तनाव को लेकर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। मौके पर थाना प्रभारी सदानन्द राय व थानाध्यक्ष पवारां राम सरीख गौतम तथा सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अजय प्रकाश पाण्डेय ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता रामकृपाल पाल ने दो नामजद व आधा दर्जन अज्ञात के विरु द्ध हत्या की तहरीर थाने में दिया है। तहरीर के आधार पर मुंगरा बादशाहपुर थाने में दो नामजद आरोपी व आधा दर्जन अज्ञात के विरु द्ध धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
No comments