राजस्व विभाग व पुलिस टीम ने हटवाया रास्ते से अतिक्रमण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूँ,जौनपुर। रानीपुर न्यायपंचायत सेउर विकास खण्ड मे आराजी नंबर 116 मंे बने कच्चा रास्ते पर अतिक्रमण भैयालाल सोनकर द्वारा किया गया था। गांव के लोगो द्वारा प्रार्थना पत्र देने पर राजस्व विभाग की टीम राजस्व निरीक्षक लेखपाल व कोतवाली पुलिस बल के साथ रास्ता पर किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया। उक्त अतिक्रमण के संबन्ध में ग्रामवासियों द्वारा व आसपास के कास्तकारों द्वारा कई बार प्रार्थना पत्र ऑनलाइन के माध्यम से जिलाधिकारी, तहसील दिवस व थाना दिवस एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किया गया था। ग्राम रानीपुर में आराजी 116 में पुष्तैनी रास्ता पहले से था, जिसपर आस पास के खेतों के काश्तकार आते जाते थे , जिसको पूर्व प्रधान द्वारा 2011-12 मे मनरेगा के तहत मिट्टी डलवा कर कच्चा रास्ता बनवा दिया गया था। रास्ते को उपजिलाधिकारी मडि़याहूँ के आदेश पर रास्ता राजस्व अभिलेखों में कर दर्ज कराया गया था। जिसपर पड़ोस के भैया लाल सोनकर व उनके परिवार द्वारा कच्चे रास्ते पर अवरोध उत्पन्न करके अतिक्रमण कर लिया जाता था। ग्रामवासियो के समझाने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा रहा थे जिससे रास्ता पर आवा-गमन नही हो पा रहा था,कृषि व अन्य कार्य के लिए ट्रैक्टर आदि व अन्य सन्साधन नही जा पा रहा था। ग्रामवासियों के द्वारा शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल व थाना दिवस पर किया गया था जिसको तहसील मडि़याहूँ की राजस्व विभाग व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कच्चे रास्ते पर से अवरोध व अतिक्रमण हटवाया गया। इस अतिक्रमण की शिकायत गांव के ही रामजी मौर्य, आदित्य, उदयसिंह, जयसिंह व समस्त ग्राम वासीयो द्वारा किया गया था।
No comments