हत्या के प्रयास के दो आरोपी तमंचा संग गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बक्शा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरायरैचन्द गांव में बीते तीन जुलाई को शादी समारोह में लड़की के चाचा के ऊपर गोली चलाने वाले दो आरोपियों को तमन्चा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ओमनारायण सिंह ने बताया कि उक्त गांव निवासी 40 वर्षीय अवधेश कुमार सरोज की भतीजी की शादी थी। रात्रि करीब साढ़े दस बजे अज्ञात हमलावरों ने अवधेश को गोली मारकर फरार हो गए। पुलिस ने दिनेश की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि विवेचना में घटना में सिकरारा थाना क्षेत्र के खपरहा गांव निवासी रोशन सरोज एवं ककोहिया गांव निवासी कुन्दन यादव उर्फ शिवम का नाम प्रकाश में आया था। मुखबिर की सूचना पर राष्ट्रीय राज्यमार्ग के सुजियामऊ मोड़ के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान तमन्चा व कारतूस बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
No comments