गेंहू की बोरियों में निकल रहे राबिस व कंकड़ पत्थर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर,जौनपुर। प्रदेश के मुखिया उचित दर विक्रेताओं को जहां आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाये जाने के उद्देश्य से उनका लाभांश बढ़ाये जाने का कार्यक्रम कर रहे हैं। वहीं अब उचित दर विक्रेताओं के पास जो गेंहू ठेकेदारी प्रथा से सीधे उनके द्वार पहुंच रहा है उन गेंहू के बोरो में गेहूं के साथ राबिस, कंकड़ पत्थर के छोटे छोटे टुकड़े निकल रहे हैं। इस दिशा में जब समाचार पत्र प्रतिनिधि ने भलुवाहि प्रथम उचित दर बिक्रेता संजय सिंह,भलुवाहि द्वितीय अमरावती तथा पुरानी बाजार राजेश तिवारी के दुकानों का क्रमश: जा कर देखा तो हर दुकानों की बोरियों से गेहूं के साथ साथ राबिस, कंकड़ पत्थर गेंहू के साथ मिला पाया गया। राशन लेने आयी जनता यह माजरा देखकर बोल उठी इससे अच्छा गोदामों की उठान ही ठीक थी। अभी तक गेंहू साथ घुन पिसते सुना गया था राबिस बालू पत्थर नहीं। इस विषय मे जब सप्लाई इंस्पेक्टर विजय साहनी से जानकारी चाही गयी तो उन्होंने कहा कि इसके सम्बन्ध में हमे जानकारी नहीं है। फिलहाल मामला पेंचीदा हो चला है। शासन की मंशा भले ही साफ हो लेकिन वर्तमान समय मे जो उचित दर विक्रेताओं के गेंहू बोरे से निकल रहा है वह निश्चित रूप से जनता के बीच मंे सरकार की किरकिरी कर रहा है। लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस दिशा में आकृष्ट कराया है।
No comments