एक ही रात में चोरों ने चार घरों को बनाया निशाना | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जेवरात सहित तीन लाख के माल पर किया हाथ साफ
जलालपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षे55त्र के ताला मझवारा गांव में मंगलवार की रात में चोरों ने चार घरो को निशाना बनाया। चोर छत के रास्ते घर में घुसकर लाखों रु पए के माल लेकर आराम से फरार हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर त्रिलोचन चौबे के मकान में छत के रास्ते घर में घुसकर दो लोहे की पेटी उठा ले गए और घर से कुछ दूर चौरामाता मंदिर के समीप पेटी को तोड़ दिया। चोरों के हाथ एक टार्च के सिवा कुछ अन्य किमती सामान हाथ नहीं लगा। फिर चोर दूसरे घर को निशाना बनाते हुए पड़ोस में मंगरु पांण्डेय के घर में छत के रास्ते घुस गये। तभी उनकी बहू की नींद खुल गई और साहस दिखाते हुए वह चोरों से भिड़ गई। चोर अपने को घिरा देख किसी तरह से वहां से भाग निकले। अब तक चोरों के हाथ कुछ खास नही लगा था। फिर चोर तीसरे घर को निशाना बनाते हुए छत के रास्ते लौधर चौरसिया के घर मे घुसकर बक्से में रखा दो सोने एवं दो चांदी की अंगूठी दो नग सोने की सिकड़ी तथा नगदी सहित लगभग तीन लाख रु पये मूल्य के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोर इतने पर भी नही माने और उसी गांव के चौथे घर को निशाना बनाते हुए गजराज यादव के घर में घुस गये। खटपट की आवाज सुनकर परिवार के लोग जाग गये और शोर मचाना शुरू किया तो चोर भाग खड़े हुए। इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी पुलिस को भनक तक नहीं लगी। भुक्तभोगीयों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दे दिया है। पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है।
No comments