महीनों से बंद पड़े मकान में चोरों ने दी दस्तक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकलां,जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के समसुद्दीनपुर गॉव में महीनों से बन्द पड़े एक मकान में गुरूवार की देर रात चोरी का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। बताया जाता है कि सरपतहां थाना क्षेत्र के समसुद्दीनपुर (नरवारी) गांव निवासी जसवंत शुक्ला पूरे परिवार के साथ मुंबई रहते हैं। गांव के मकान में उनकी पत्नी रहती थी। वह भी करीब दो महीने पहले पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति को घर की चाभी देखरेख के लिए देकर इलाज कराने के लिए मुंबई गयी थीं। शुक्रवार की सुबह जब देख-रेख करने वाले पड़ोसी की बेटी जसवंत के घर गयी तो सभी दरवाजे खुले हुए मिले। घर मे समान बिखरे पड़े मिले। देख-रेख करने वाले व्यक्ति द्वारा मकान मालिक सहित स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घटना के सन्दर्भ में सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी राम दवर यादव ने बताया कि मामले की सूचना प्राप्त हुई है छानबीन की जा रही है।
No comments