एसबीआई का मना स्थापना दिवस, हुआ पौधरोपण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। भारतीय स्टेट बैंक का 67वां स्थापना दिवस शुक्रवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर केराकत ब्राांच में मुख्य अतिथि स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने केक काटकर कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ब्राांच मैनेजर रवि कुमार साहू ने शाखा के बाहर यूके-लिप्टस का पौधा लगाकर इसे यादगार बनाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक अपने खाताधारकों के लिए हितबद्ध है। इस अवसर पर नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी संदीप कुमार, लिपिक अजय कुमार निषाद, बैंक के फील्ड ऑफिसर धर्मेन्द्र कुमार, कैशियर नागेन्द्र कुमार, एकाउंटेंट मंटू सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ पप्पू सरोज , केराकत थाना की महिला एसआई प्रतिमा सिंह, कांस्टेबल आशनी सिंह, रागिनी यादव, काजल, गार्ड गामा यादव, पंचरतन चौबे, तेजू प्रजापति, चंद्रशेखर, नरेश, हेमंत सिंह, श्यामजी मौर्या, सतीश मौर्या और डॉ सुनील आदि मौजूद रहे।
No comments