कॉलेज के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़संकल्पित:प्रो.आलोक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
वाईफाई की सुविधा से लैस हुआ टीडीपीजी कॉलेज
नैक से बेहतर ग्रेडिंग के लिए कॉलेज प्रशासन तैयार
जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने कहा है कि महाविद्यालय में पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनाने और छात्रों की सुविधा के लिए वाईफाई नेटवर्क से लैस कर दिया गया है। वाईफाई का नेटवर्क एग्रीकल्चर, आर्ट साइंस और लाइब्रोरी में उपलब्ध रहेगा। जहां बच्चे अपनी सुविधा के अनुसार वाईफाई का इस्तेमाल नि:शुल्क कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि कॉलेज के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़संकल्पित हूं। इस नेक कार्य में हर किसी का सहयोग जरूरी है। वह मंगलवार को कॉलेज के बलरामपुर हाल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने हाल के दिनों में कॉलेज में शिक्षण कार्य को बेहतर बनाने के लिए शुरू किए गए नवाचार और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। श्री सिंह ने कहा कि कॉलेज में पुस्तकालय को पूरी तरह डिजिटल बना दिया गया है। जिससे छात्रों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस कॉलेज में इस सत्र से नए कोर्स ट्रिपल सी और ओ लेवल कंप्यूटर का शुभारंभ हुआ है। कोई भी छात्र अपनी सुविधा के अनुसार यह कोर्स कर सकेगा। छात्रों की सुविधा के लिए इसे सुबह 7 से 10 और शाम 5 बजे से संचालित किया जाएगा ताकि छात्रों का दूसरे विषय की कक्षाएं प्रभावित न हो सके। पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर छात्रों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले कॉलेज बंद होने के बाद परिसर में अराजकता का माहौल होता था, इसकी शिकायत मिलने पर यहां अब गार्ड की तैनाती कर दी गई है। जिससे अब कालेज परिसर में बेहतर और सुरक्षित माहौल है। खिलाडि़यों की सुविधा के लिए स्टेडियम में जरूरी खेल की सामग्री और बेहतर लाइट के इंतजाम कर दिए गए हैं। यहां खिलाडि़यों से उन्होंने व्यक्तिगत रूप से भी कहा है कि उन्हें अगर कोई और भी जरूरत महसूस हो तो उसकी डिमांड उनसे कर सकते हैं। जिसे पूरा करने के लिए वह भरसक प्रयास करेंगे। कालेज परिसर में नई बिल्डिंग की स्थापना की गई है, जहां कॉमर्स की कक्षाएं भी अब समय से संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि कॉलेज को नैक से मान्यता के लिए प्रयास किया जा रहा है इसके लिए वेबसाइट क्रिएशन से लेकर तमाम जरूरी चीजें और डाटा संकलित करने का कार्य लगातार चल रहा है। हमें पूरा वि·ाास है कि इस साल नैक से बेहतर ग्रेड कॉलेज को प्राप्त हो सकेगा। छात्रों की सुविधा के लिए प्राचार्य कार्यालय के अलावा कुछ अन्य स्थानों पर भी शिकायत पेटिका लगाई गई है। अगर किसी छात्र को कालेज से संबंधित कोई भी शिकायत हो तो वह अपनी शिकायत पेटिका में डाल सकता है। जिसका त्वरित निराकरण का प्रयास मेरे स्तर पर किया जाएगा। इसके लिए छात्रों की पहचान गोपनीय रखने और उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए कालेज में एक हजार पौधे रोपने की तैयारी की गई है । इसके लिए गड्ढे खुदवा दिए गए हैं। बारिश का इंतजार किया जा रहा है। बारिश होते ही परिसर में पौधरोपण का काम पूरा किया जाएगा और ऐसी तैयारी की गई है कि पौधों के संरक्षण के लिए एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के प्रत्येक छात्रों को दो-दो पौधे रखरखाव के लिए आवंटित किए जाएंगे। प्राचार्य ने कहा कि मेरा पूरा प्रयास है कि टीडीपीजी कॉलेज की जो पहले छवि थी उस छवि को एक बार फिर कॉलेज परिसर मंे स्थापित करने और कॉलेज का हर स्तर पर विकास हो। उन्होंने कहा कि हर कार्यों में प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह व प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह का सहयोग मिलता रहता है जिससे मेरी जो भी कॉलेज की प्रति विकास की योजनाएं आगे बढ़ रही हैं।
No comments