महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के महगांवा रेलवे स्टेशन के करीब बुधवार को लगभग 40 वर्षीय महिला ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार जासोपुर निवासी लालजी की पत्नी शारदा सुबह घर से शौच के लिए निकली थी। काफी समय बीतने के बाद जब वह घर में पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। इसी दौरान कुछ लोग व्यायाम के लिये निकले थे। लोग जब रेलवे लाइन के करीब पहुंचे तो वहीं एक महिला संदिग्ध परिस्थिति में गिरा देखकर इसकी जानकारी तुरंत स्टेशन मास्टर को दी। इसकी सूचना मिलते ही महगांवा के स्टेशन मास्टर मौके पर पहुंचकर देखे तो ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौके पर मौत हो चुकी थी। इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर ने स्थानीय पुलिस को दी जिस पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं गांव के लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि महिला कई साल से बीमारी से जूझ रही थी जिससे वह तंग आकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी अवनीश राय ने बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। परिजनों के अनुसार वह ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी।
No comments