मोहर्रम : मजलिसों व जुलूसों का सिलसिला हुआ शुरू | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। मुहर्रम का महीना रविवार से शुरु होते ही कस्बा के बमैला मोहल्ले में या हुसैन की सदायें गूंजने लगीं। शिया समुदाय ने अपने घरों पर काले झंडे लगा दिये। मजलिसों व जुलूसों का सिलसिला भी शुरु हो गया। अशरे मोहर्रम की पहली मजलिस सैयद मेहदी हसन रिजवी एडवोकेट के इमामबाड़े में हुई। मजलिस की सोजखानी शाहिद रिजवी व उनके हमनवा और पेशखानी अली रिजवी व शायरे अहलेबैत सज्जाद हुसैनी ने की। मजलिस को सैयद रजा मेहदी ने खेताब फरमाया। पहली मोहर्रम का जुलूस रविवार की शाम सैयद हसन के मकान से अलम हजरत अब्बास व जुलजना के साथ निकाला गया जो इमामबाड़े पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। जुलूस में अंजुमन असगरिया ने नौहा पढ़ा व मातम किया। इस मौके पर सैयद तौकीर हसन, मास्टर सैयद जमीर हसन, सैयद परवेज हसन, सैयद गुलाम जमा, सैयद रजा मेहदी एडवोकेट, सैयद अफसर हुसैन, सैयद हैदर रजा, सैयद हसन रजा, सैयद हैदर अब्बास, नफीस अब्बास, सैयद हामिद हुसैन, सैयद हसन, सैयद मोहम्मद रजा आदि मौजूद रहे।
No comments