व्यस्कों को मुफ्त एहतियाती डोज लगाने का अभियान शुरू | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
लीलावती महिला चिकित्सालय पर सीएमओ ने किया शुभारंभ
जौनपुर। नगर के लीलावती महिला चिकित्सालय में सीएमओ ने व्यस्कों को मुफ्त एहतियाती डोज लगाने के अभियान का शुभांरभ शुक्रवार को किया। जहां 49 वर्षीय रजनीश को लगी पहली नि:शुल्क एहतियाती डोज। लीलावती महिला चिकित्सालय में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को नि:शुल्क प्रीकाशनरी डोज (एहतियाती डोज) लगाये जाने के विशेष अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर रजनीश श्रीवास्तव (49) को सबसे पहले नि:शुल्क प्रीकाशन डोज लगाई गई। इसके साथ ही राजेंद्र प्रसाद (52), सरिता श्रीवास्तव (52) एवं अन्य पात्र लोगों ने भी मुफ्त प्रीकशनरी डोज लगवाई। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि अभी तक इस आयुवर्ग के लोगों को प्रीकाशन डोज सिर्फ शिवाय न्यूरो हास्पिटल में 386 रु पये फीस लेकर ही लगाई जा रही थी जबकि 60 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को पहले से ही नि:शुल्क प्रीकाशन डोज लगाई जा रही थी। शासन के निर्देशानुसार शुक्रवार से 18 से 59 वर्ष की उम्र के लोगों को भी प्रीकाशन डोज नि:शुल्क कर दी गई है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अगले 75 दिन यानि 30 सितंबर तक सरकारी अस्पतालों में सभी के लिए नि:शुल्क एहतियाती डोज लगाने की व्यवस्था है। दूसरी डोज का टीकाकरण हुए जिन लोगों का छह महीने बीत चुका है उन सभी को जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों में प्रीकाशनरी डोज का टीका नि:शुल्क लगेगा। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), जिला महिला चिकित्सालय, जिला पुरु ष चिकित्सालय तथा लीलावती महिला चिकित्सालय में नि:शुल्क प्रीकाशनरी डोज की व्यवस्था की गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, इसलिए टीकाकरण और प्रोटोकाल पालन से ही कोरोना से खुद के साथ घर-परिवार और समुदाय को सुरक्षित बनाया जा सकता है। जनपद की जनसंख्या 54 लाख से अधिक है और जनपद में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम शत-प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है जिसमें अभी तक 80.78 लाख डोज लगाई जा चुकी है। इसमें सभी आयुवर्ग में शत-प्रतिशत पहली डोज का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। 18 वर्ष से ऊपर के लोगों में दूसरी डोज शत-प्रतिशत लगाई जा चुकी है। 15 वर्ष से ऊपर के लोगों में भी प्रथम डोज शतप्रतिशत एवं 94 प्रतिशत दूसरी डोज लग चुकी है। 12 वर्ष से ऊपर के लोगों में में भी प्रथम डोज शत-प्रतिशत एवं दूसरी डोज 83 प्रतिशत लगाई जा चुकी है। इस अवसर पर डिप्टी डीआईओ डॉ डीके सिंह, एसीएमओ डॉ एससी वर्मा, संयुक्त राष्ट्र बाल आपातकोष (यूनीसेफ) की जिला मोबालाइजेशन समन्वयक (डीएमसी) गुरदीप कौर और बलवंत सिंह, यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) के वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर (वीसीसीएम) शेख अबजाद सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments