गैंगरेप के आरोपी व पुलिस में हुई मुठभेड़, तीन गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जबाबी फायरिंग में आरोपी व मुख्य आरक्षी घायल
सुइथाकलां,जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र में विगत दस जुलाई को गैंगरेप के मामले के तीन आरोपी अलग अलग क्षेत्रो से पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस के अनुसार जहां मामले के दो आरोपी अर्पित तिवारी व राजा विन्द गुरूवार को क्षेत्र के अरसिया मोड़ से देर शाम पुलिस के हत्थे चढ़े वहीं तीसरा आरोपी ऋषभ उपाध्याय पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल होने के बाद पुलिस के हाथ लगा। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में थाने का एक मुख्य आरक्षी भी घायल हो गया है। घायल आरोपी को वाराणसी स्थित ट्रामा सेण्टर व मुख्य आरक्षी को इलाज के लिए जिला,अस्पताल भेजा गया। जिसमें तलाशी के दौरान अर्पित तिवारी के पास से वीडियो बनाने वाली एक अदद मोबाइल और पीडि़ता की नथुनी ,राजा विन्द के पास से पीडि़ता से छीनी गई एक जोड़ी बाली और ऋषभ उपाध्याय के पास से तमंचा व कारतूस पाया गया। बताया जा रहा है कि विगत दस जुलाई को हुए गैंगरेप के नामजद आरोपी अर्पित तिवारी और राजा विन्द मुखबीर की सूचना पर अरसिया मोड़ पर चौकी प्रभारी आरडी यादव और अन्य पुलिस कर्मियो के हत्थे चढ़ गए। वहीं सरपतहाँ और खुटहन पुलिस की संयुक्त टीम से आरोपी ऋषभ उपाध्याय का मुठभेड गुरूवार की रात उस समय हुआ जब वह बाइक द्वारा कादीपुर से अरसिया की तरफ जा रहा था। जब पुलिस टीम ने उसे रूकने का इशारा किया तो तमंचे से फायरिंग करते हुए भागने लगा। जिसमें थाने का मुख्य आरक्षी चन्दन सिंह घायल हो उठा। वहीं पुलिस की जबाबी फायरिंग मे एक गोली आरोपी के बाएं पैर मे लगी और वह गिर पड़ा। फिलहाल घायलो को सीएचसी ले जाया गया जहाँ से दोनो को रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से जहाँ ऋषभ ट्रामा सेण्टर वाराणसी भेज दिया गया वहीं घायल आरक्षी जिला अस्पताल में भर्ती है। इधर पुलिस मामले में चालान न्यायालय को भेज दिया। मुठभेड़ के दौरान थानाध्यक्ष सरपतहाँ संजय सिंह और खुटहन थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव के अलावा अन्य पुलिस के लोग मौजूद थे।
No comments