गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सरायचौहान निवासी 40 वर्षीय मूक बधिर मान सिंह मौर्य पुत्र जमुना प्रसाद मौर्य विगत 28 जून को घर से 3 बजे साइकिल से निकले और देर रात्रि तक वापस नही आए तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दिया। कुछ पता न चल पाने पर पुलिस को सूचना दी गयी। एक सप्ताह तक सभी रिश्तेदारों के यहां खोजबीन किया लेकिन मान सिंह का कुछ भी पता नहीं चल सका। मूकबधिर मान स्ंिाह मौर्य के हाथ पर गोदना के निशान है। लाल रंग का शर्ट, नीला रंग का लोवर पहने हुए। भतीजे देवेन्द्र मौर्य ने थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया है।
No comments