निलंबित शिक्षिका ने चार लोगों पर दर्ज कराया एससी एसटी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
महराजगंज,जौनपुर। प्रथमिक विद्यालय महराजगंज में तैनात प्रधानाध्यापिका और निलंबित शिक्षिका ने एक दूसरे पक्ष पर मुकदमा दर्ज कराया है। प्रधानाध्यापिका प्रतिमा सिंह द्वारा प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया की निलंबित शिक्षिका विद्या देवी के पति मुरारी और जूनियर हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामसबद द्वारा अश्लील हरकत की गई और तीनो लोगो द्वारा सरकारी अभिलेख फाड़ डाला और जान से मारने की धमकी दी गई। दूसरा पक्ष विद्या देवी ने अनुसूचित जाति उत्पीड़न के तहत प्रधानाध्यापिका प्रतिमा सिंह सहायक अध्यापक रामलाल चौरसिया शिक्षा मित्र पूनम पाठक और जानकी मिश्रा पर आरोप लगाया कि रविवार को ये लोग एकजुट होकर हमे मारे पीटे जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए धमकी भी दिए। ऐसे में पुलिस ने दोनो पक्ष का मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ल ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मेडिकल मुवायना कराकर मुकदमा दर्ज किया गया है।
No comments