पिता के हमले में घायल पुत्र की उपचार के दौरान मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
19 दिनों से ट्रामा सेंटर में चल रहा था उपचार
महराजगंज,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के दुगौली निवासी कलयुगी पिता रामआसरे गुप्ता विगत 19 दिन पूर्व अपने पुत्र गोकुल (25) व बहू कोमल पर जानलेवा हमला कर अधमरा कर 112 नम्बर पर फोन कर खुद सूचना दिया था कि मैं अपने पुत्र व बहू को मारकर बदला ले लिया और वह लापता हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल गोकुल व कोमल का इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा था जहाँ कोमल की हालत सुधरने पर मायके वाले उसे घर लेकर चले गए थे जबकि गोकुल आईसीयू में जिंदगी मौत से जूझ रहा था ऐसे में मंगलवार की भोर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौत के बाद भाई गोविन्द व रिश्तेदार ने बताया कि बनारस में ही पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा। जबकि घटना के बाद पुत्र गोविन्द की तहरीर पर हत्या रोपी पिता राम आसरे गुप्ता के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। जिसमे थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ल ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर खोजबीन की जा रही है।
No comments