टीडी इंटर के आईआईटी, मेडिकल के छात्रों का पूरा खर्च वहन करूंगा:ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
समाजसेवी, भाजपा नेता ने जीव विज्ञान लैब का फीता काटकर किया उद्घाटन
सपने वोह हों जो सोने न दें, लक्ष्य पाने के लिए संघर्ष जरूरी
प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने अंग वस्त्रम भेंट कर मुख्य अतिथि का किया स्वागत
जौनपुर। समाजसेवी एवं भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने शनिवार को नव निर्मित आधुनिक संसाधनों से लैस जीव विज्ञान लैब का फीता काटकर उदघाटन किया। हलांकि इससे पहले भी वह भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान के लैब के लिए धन मुहैया कराये थे। वह तीनों के लैब के आधुनिकीकरण के लिए अपनी कमाई का धन कॉलेज प्रशासन को बनवाने के लिए मुहैया कराया था। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथ ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि टीडी इंटर कालेज का मैं छात्र रहा हूं इस कॉलेज से मेरा दिली लगाव है
उन्होंने अभी तक तो कॉलेज प्रशासन के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराई थी लेकिन शनिवार को उदघाटन के शुभ अवसर पर दिल खोलकर घोषणा की कि टीडी इंटर कॉलेज के जो छात्र आईआईटी और मेडिकल की परीक्षा में सफल होगें उनके पूरे पढ़ाई का खर्च स्वंय उठाऊंगा। कहा कि पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ये कहा करते थे कि सपने वोह होते हैं जो आपको सोने न दें। बच्चों को सलाह दिया कि अब्दुल कलाम जैसे व्यक्तित्व से विज्ञान के छात्र सीख लें और आगे बढ़ें जिससे उनके परिवार और स्कूल का नाम रौशन हो। कहा कि जिस प्रकार से सैनिकों को हथियार की जरूरत होती है उसी प्रकार से विज्ञान के छात्रों को आधुनिक लैब की जरूरत होती है। कहा कि छात्र छात्राओं को अपना लक्ष्य पाने के लिए संघर्ष करना होगा और इसके लिए शिक्षकों को भी अपनी अहम भूमिका निभानी होगी।
इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.विरेंद्र सिंह ने कहा कि आलोक तभी प्रसारित होता है जब स्तंभ मजबूत होता है। वह माता पिता धन्य हैं जो ज्ञान प्रकाश सिंह जैसे पुत्र को जन्म दिये हैं। वह कॉलेज के लिए जो आर्थिक सहयोग दिया है उसके लिए कॉलेज प्रशासन उनका आजीवन आभारी रहेगा। उन्होंने कहा कि टीडी कॉलेज की पहचान शिक्षण और अनुशासन से होती है। अधिवक्ता विरेंद्र सिंह ने कहा कि ज्ञान प्रकाश सिंह समाज सेवा के क्षेत्र में जो कार्य कर रहे हैं वह प्रशंसनीय है। उन्होंने टीडी कॉलेज के सर्वांगीण विकास के लिए जो आर्थिक मदद की वह बच्चों के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कॉलेज के प्रबंधक डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सुना था कि किसी विश्वविद्यालय के छात्र जब उचांईयों पर पहुंचते हैं तो वह अपने कॉलेज के लिए कुछ अलग करने की ख्वाहिश रखते हैं। यह ख्वाहिश अपने जनपद के माटी के लाल भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने करके दिखा दिया।
इससे पूर्व प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में अच्छे अंक से प्राप्त करने वाले कॉलेज के इंटर व हाइस्कूल के बच्चों को मेधा पुरस्कार दिया गया। जिसमें पहला पुरस्कार रूबी गौतम को द्वितीय नीरज चौधरी, तृतीय पलक मोदनवाल चौथा साहिल शर्मा पांचवा सत्यपाल तो कक्षा 10 में अमन यादव को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा एनसीसी कैडेटों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.सुनील कुमार सिंह ने किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ.सुभाष सिंह, जंग बहादुर सिंह, अखिलेश पांडेय, माउंट लिट्रा जी स्कूल के डॉयरेक्टर अरविंद सिंह, रमेश सिंह, दिनेश सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, संजय सिंह, चंद्र बहादुर सिंह, बृजेंद्र सिंह, विनोद कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments