डाककर्मी पहुंचायेगें आपका पैसा आपके घर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने शुरू की नई मुहिम
जौनपुर। आप का बैंक अब आपके घर। भारतीय डाक विभाग की इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ हो चुका है और आपके बही खाते के साथ डाकिया अब आपके घर पहुंचकर कोई भी रकम पहुंचा देगा। जिसकी आपको जरूरत है। इसके लिए लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने के लिए डाककर्मी ग्रामीण इलाकों में इस योजना का प्रचार प्रसार करें जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों तक अधिक से अधिक इसका लाभ पहुंचाया जा सके। उक्त मेल वर्सियर छोटेलाल तिवारी ने मंगलवार को नौपेड़वां व सरायहरखू शाखा डाकघरों पर आयोजित डाक कर्मियों के आपका बैंक आपके घर कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का यह उपक्रम भारतीय डाक विभाग द्वारा पूरे देश में लागू किया गया है और यह सुविधा देश का कोई भी बैंक नहीं दे रहा है जो अब डाकघर देने जा रहा है। इसके तहत अब डाकखाने में नकद लेन देन के साथ खाताधारक को उसकी आवश्यकता अनुसार रकम उसके घर जाकर डाककर्मियों द्वारा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि डाक कर्मी ग्रामीण इलाकों में इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें और कोशिश करें कि ग्रामीण डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता खोले और इस योजना का लाभ उठायें। आईपीपीबी प्रीमियम योजना के तहत अब बिना लिमिट के कैश जमा भी कर सकते हैं और घर बैठे निकासी भी। साथ ही आपका खाता भारत के सभी पोस्ट ऑफिस में लिंक किया जायेगा। इसके अलावा पीपीएफ, पीएलआई, आरपीएलआई और सुकन्या समृद्धि खाते में फंड ट्रांसफर करने की सुविधा भी दी जायेगी। यह सब कुछ एक क्लिक पर संभव है। हलांकि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने इन सभी योजनाओं के लिए मिनिमम शुल्क भी पहले वर्ष एक सौ उन्चास रूपये रखा है जबकि दूसरे वर्ष से यह शुल्क 99 रूपये हो जायेगा लेकिन इसमें जीएसटी अलग से लगेगा।
No comments