खुशी के माहौल में अदा करें ईद उल अजहा की नमाज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
आपसी सदभाव के साथ मनायें त्योहार
केराकत,जौनपुर। खुदा का लाख लाख शुक्र है कि हम अहले मोमिन को ईद उल अजहा की नमाज पढ़ने का मुबारक दिन नसीब होने जा रहा है। 'अल्लाह को प्यारी है कुर्बानी 'जिसकी रस्म को अदा करने के लिये नमाज ईद उल अजहा के बाद ही जानवरों की कुरबानी राहे खुदा में पेश करने का मुबारक मौका भी इन्शाअल्लाह तआला मिलेगा। खास तौर से सभी मुस्लिम भाईयों से मेरी यह दरखास्त है कि इस मुबारक त्योहार को बड़े ही अदब एहतराम के साथ और पुरसुकून तरीके से मनाएं। कोई ऐसी गलती या हरकत न करें जिससे कि किसी भी समाज के किसी भाई को तकलीफ पहुंचे। खुशियों व कुर्बानी वाले इस बकरीद से हमें बहुत कुछ नसीहत इबरत हासिल करनी चाहिए। आपका पड़ोसी कोई भी हो ,चाहे किसी जाति समुदाय का ही क्यों न हो उसको भी अपने खुशियों का कुछ हिस्सेदारी देकर उसे भी गले लगाना चाहिए। यही हमारे पैगम्बरे इस्लाम मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहेवसल्लम का फरमान भी है। हमारी सरकार ने बकरीद की नमाज व कुर्बानी को लेकर जो गाइडलाइन जारी किया है। उसे देखने व सुनने के बाद ऐसा कहीं कोई बात भी गाइडलाइन में नजर नहीं आती है ,जो काबिले कबूल न हो। बल्कि हर समझदार इंसान निश्चित ही शासन की गाइडलाइन की हिमायत करता जरूर नजर आएगा। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने जगह जगह पीस कमेटियों की बैठक करके शासन की गाइडलाइन पर रोशनी डालकर सभी को समझा चुके हैं। अब यह हमारी और आप सभी की जिम्मेदारी बनती है कि उस गाइडलाइन का सही ढंग से पालन अवश्य करें। यह पर्व को इतनी खूबसूरती व सुकून शान्ति और आपसी भाई चारा सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं कि यह एक यादगार बन जाए।
No comments