पौधे धरती की अनमोल धरोहर:अंबरीश | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
गंगा समग्र के द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
जौनपुर। पुराना पानदरीबा, मिसीरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में गंगा समग्र ने एक कार्यक्रम आयोजित किया किया, जिसमे मां आदि गंगा गोमती के तट पर बृहद पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में केन्द्रीय कार्यालय से आए गंगा समग्र काशी प्रान्त के संगठन मंत्री अंबरीश ने पेड़ों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष इस धरा की अनमोल धरोहर हैं। इसके बगैर जीवन की परिकल्पना भी मुमकिन नहीं। उन्होंने ने कार्यकर्ताओं को को निर्देश दिया कि नदी के तट पर बाढ़ आने के बाद जब पानी तट से नीचे उतर जाए उसके बाद ही वृक्षारोपण करे। प्रान्त संयोजक राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि काशी प्रान्त के सभी जिलों में गंगा समग्र सभी नदियों और तालाबों के किनारे पौधरोपण करने को संकल्पित है। उन्होंने कार्यकर्ताओ से अपील किया कि सभी पौधों को लगाने के बाद उनका तीन वर्ष तक बच्चों के समान देखभाल करें। इस अवसर पर जिला संयोजक भृगुनाथ पाठक ने अपने वक्तव्य को रखते हुए कहा कि जनपद के सभी कार्यकर्ताओ से कहा कि पौधरोपण के इस अभियान में अपना शत प्रतिशत योगदान दे और पौधों का उनके परिपक्व होने तक उचित देखभाल करें। कार्यक्रम का संचालन प्रान्त के सह संयोजक डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सह जिला संयोजक अवनीश ने किया। इस अवसर पर जिले के संरक्षक कंचन सिंह, शिवप्रकाश, पर्यावरण गतिविधि प्रमुख नारायण चौरसिया, डा नीतू सिंह, वंदना सरकार, कृष्णा पाठक, शत्रुघन संयोजक दारागंज प्रयागराज, अतुल सिंह, नीरज श्रीवस्तव, दिलीप, राघवेंद्र सोलंकी, शिव, ज्योतिष, उमंग, शिवम, चिकित्साधिकारी डा अनिल सिंह, विकास, किशन, गुरु प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments