गांव में विकास कार्यो की हकीकत जानने पहुंची लखनऊ की टीम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जमालपुर गांव के विकास कार्यो का लिया जायजा
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के जमालपुर गांव मे लखनऊ से चल कर आई तीन सदस्यीय टीम ने गांव के सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यो की बारीकी से जांच किया। सरकार की मंशा है हर हाल मे हो ग्रामीण क्षेत्रो का विकास जिसके कार्यो की जमीनी हकीकत जानने पहुंची लखनऊ की टीम ने जमालपुर गांव के विकास कार्यो का लिया जायजा। विकास खंड क्षेत्र के उक्त गांव मे शुक्रवार को लगभग दस बजे लखनऊ की तीन सदस्यीय जांच टीम कम्पोजिट विद्यालय जमालपुर पर पहुंचकर कर जांच कार्य शुरू किया। जांच टीम मे रविन्द्र कुमार, अजय सिंह व अंजनी ने कम्पोजिट विद्यालय मे बने भवन, रसोई घर, हैंडपंप व शौचालय मे साफ-सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान शौचालय पर बालक व बालिका न लिखा होने पर नाराजगी जताई। इसके बाद आंगनवाड़ी भवन मे बैठी लाभार्थी महिलाओ व बच्चे की माताओ से हकीकत जाने व बच्चो का वजन व लम्बाई की नाप कराया लाभार्थियो का साथ लाए हुए प्रोफार्मा पर फीडबैक लिया। जिसके बाद टीम स्वास्थ्य विभाग मे टीकाकरण, पशुओ मे टीकाकरण व कृषि विभाग द्वार किसानो के हित मे चलाई जा रही योजनाओ से किसानो के लाभ पर चर्चा किया। इस दौरान टीम ने ग्रामीणो की समस्याओ को जान ज्यादातर लोग आवास, शौचालय, राशनकार्ड मे नाम न होने व राशनकार्ड न मिलने की बात कही। जिसके बाद टीम पंचायत भवन का निरिक्षण किया। टीम जांच कर तैयार आकड़ा सरका को उपलब्ध कराएगी। जांच टीम आने की सूचना पर सुबह से ही विद्यालय पर सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी डटे रहे। वही ग्रामीणो ने कहा यदी इसी तरह महीने मे एक दिन गांव मे कर्मचारीयो की उपलब्धता रहे तो सभी समस्याओ का निस्तारण आसानी से हो जाए। इस दौराएन खंण्ड विकास अधिकारी सचिन कुमार भारतीय, खण्ड शिक्षाधिकारी वसंत कुमार शुक्ला, सीडीपी दीपक चौबे, डॉ. विसाल सिंह यादव, डॉ. राजीव वर्मा, राहुल यादव, मनीष वर्मा सहित सैक ड़ों महिला व पुरु ष मौजूद रहे।
No comments