दो दुकान से सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद, वसूला जुर्माना | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। नगर के श्रीरामपुर मार्ग व कोतवाली रोड स्थित दो दुकानो पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी ने टीम के साथ छापेमारी कर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद करते हुए दुकानदार से 30 हजार का जुर्माना वसूला। बरामदगी की खबर लगते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सिंगल यूज प्लास्टिक बिक्री की रोक के क्रम में सोमवार को ईओ प्रदीप गिरि ने नगर के श्री रामपुर मार्ग स्थित श्री बालाजी राजस्थानीय स्वीट की दुकान पर छापेमारी कर सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया। इसी तरह कोतवाली रोड स्थित गोपाल पुत्र भुरे की दुकान पर छापेमारी करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया। दोनों दुकानदारों से 30 हजार का जुर्माना वसूला।
No comments