तिथिवार पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व व प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश शासन के मंशा के अनुरूप पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधरोपण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभिन्न रणनितियों पर विचार-विमशर््ा किया गया। सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट को क्षेत्र में स्थल के सत्यापन के लिये निर्देशित किया गया एवं अन्य विभागों की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गयी। जहां तिथिवार पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया जिसमें 5 जुलाई को 3794600 लाख पौध, 6 जुलाई को 979500 लाख पौध, 7 जुलाई को 979500 लाख पौध, 15 अगस्त को 759100 लाख पौधारोपण किये जायेंगे।
No comments