कोतवाली पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम को मिली कामयाबी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चार चोर पकड़े गए, चोरी के गहने सहित नगदी व गांजा बरामद
जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरु द्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र कुमार दूबे के मार्गदर्शन में शुक्रवार की देर रात्रि में नगर थाना पुलिस/स्वाट/सर्विलांस की टीम द्वारा नगर के नखास तिराहा पर गाड़ा बन्दी करके अपराध नियंत्रण के लिए संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान चार संदिग्ध अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी की 5 अंगुठी, 1 मंगलशुत्र, 3 जोड़ी कर्णफूल, 1 चैन ,2 सिक्के सभी पिली धातु, 10 जोड़ी पायल, 1 सिकड़ी (चैन), 11 जोड़ी बिछिया, 2 सिक्के सभी सफेद धातु व नगद 24740 सहित 5 किलो 200 ग्राम गांजा नाजायज बरामद किया गया। बरामद चोरी के माल के सम्बन्ध मे पूर्व में नगर थाना कोतवाली पर धारा-457/380 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत है।
No comments