एसओ ने खेतासराय में निकाला रुट मार्च | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने किया गश्त
खेतासराय,जौनपुर। सूबे के कई महानगरों में हुए उपद्रव के बाद प्रदेश सरकार सुरक्षा के लिहाज़ से कोई जोखिम नही उठाना चाहती। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने लगातार मार्च कर गश्त को तेज़ कर दिया है। शनिवार की सांयकाल क़स्बे में भारी पुलिस बल के साथ एसओ ने रु ट मार्च निकाला। रोज़ पुलिस की सतर्कता से जहाँ असमाजिक तत्वों में भय है वही प्रबुद्ध लोग प्रशासन की तारीफ़ करने से नही चूकते। थानाध्यक्ष यजुर्वेन्द्र सिंह ने मुख्य चौराहे से मार्च शुरू किया। कन्या विद्यालय, जोगियाना,बारा मोड़,पुरानी बाजार, बड़ी मस्जिद ,दुर्गा मंदिर, खुटहन रोड होते हुए पुलिस बूथ पहुँचकर समाप्त हो गया। जिले में धारा 144 होने के चलते पुलिस बेहद सतर्क है। उदयपुर काण्ड को लेकर पुलिस की पैनी नज़र है। जिसके आड़ में अराजक तत्व माहौल को .खराब न कर दंे। हालांकि पूछने पर स्थनीय पुलिस रूटीन मार्च बता रही है। जिले के कई स्थानों पर विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क पर आकर विरोध के चलते खुफ़यिा एजेंसी भी अत्यधिक सतर्कता बरत रही है। पुलिस की आईटी सेल भी सोशल मीडिया की मॉनिटिरंग कर रही। एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह ने बताया कि कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में रूट मार्च किया जा रहा है। रोज़ मार्च निकाले जाने के बाबत उन्होंने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रूटीन मार्च बताया।
बीच सड़क पर खड़े वाहनों का हुआ चालान
खेतासराय,जौनपुर। क़स्बे में चक्रमण के लिए निकले पुलिस ने सड़क पर बेतरतीब खड़े कई टू व्हीलर पर पुलिस ने चाबुक चलाया। गाडि़यों के चालान से बाइकर्स में हड़कम्प मच गया। हुआ यूं कि गुलशन मार्केट, गोला बाज़ार और अन्य स्थानों पर बेतरतीब खड़े वाहनों से लग रहे जाम पर पुलिस ने वाहन स्वामियों की फटकार भी लगाई। कुछ तो पुलिस की कार्रवाई देख सड़क से गाड़ी हटा ली।
No comments