बीमारी दूर करने वाला जिला अस्पताल स्वयं बीमार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चहुंओर गन्दगी के चलते मरीज हो रहे और बीमार
जौनपुर। अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल परिसर में इस समय हर तरफ गन्दगी, कूड़ा-करकट का अम्बार नजर आ रहा है। सफाई का नामो-निशान नहीं दिख रहा है। इमरजेंसी से लेकर टायलेट तक गंदगी और भीषण बदबू से अस्पताल स्वयं बीमार सा दिखने लगा है। ऐसे में रोगी की क्या स्थिति होती होगी, इसका अंदाजा स्वयं लगाया जा सकता है। लोगों की मानें तो यदि नियमित व समुचित ढंग से साफ-सफाई होती तो रोगी सुरक्षित वातावरण में रहकर जल्दी स्वस्थ होते परंतु गन्दगी एवं बदबू से मरीज और बीमार हो जा रहे हैं। देखा गया कि इमरजेंसी वार्ड भी इस लापरवाही से अछूता नहीं है। इस समस्या की ओर जिला प्रशासन का ध्यान अवश्य जाना चाहिये।
No comments