एसआई समेत तीन सिपाही निलंबित | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
कार्य में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय थाने पर तैनात एक एसआई समेत तीन सिपाही को पुलिस अधीक्षक ने कार्य मे लापरवाही के आरोप मे निलम्बित कर दिया। जिससे पुलिस महकमे मे हडकंप मचा हुआ है। मीरगंज थाना मे तैनात उपनिरिक्षक चन्द्रकेश शर्मा हेड कांस्टेबल रणजीत सिह कास्टेबल रामदेव को पुलिस अधीक्षक ने निलम्बित कर दिया। बताया जाता है की मीरगंज थाना के रामगढ़ गांव मे एक पक्ष ने पुलिस पर जबरी निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाया था। बरावा गांव की महिला उक्त प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री दरबार पहुंच कर गुहार लगा दी थी। मुख्यमंत्री दरबार मे न्याय की गुहार लगाए जाने की जानकारी होने पर जिले के पुलिस अधिकारी ने तीनों को निलंबित कर दिया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मछलीशहर ने कहा कि कार्य में लापरवाही पाए जाने पर मीरगंज के एक उपनिरिक्षक व दो पुलिस कर्मी को निलम्बित किया गया है। मामले की जानकारी के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह से संपर्क करने के लिए कई बार फोन किया गया लेकिन उनका फोन नहीं लगा।
No comments