अर्चना ने आयुर्वेद से कई गंभीर बीमारियों को किया ठीक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शूगर, त्वचा रोग तथा सफेद दाग के कई मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
दूर दराज से आने वाले मरीजों से मिलती हैं सहजता से
जौनपुर। आयुर्वेदाचार्य अर्चना मिश्रा ने अपने स्वंय के खोज द्वारा शूगर, सफेद दाग सहित कई गंभीर बीमारियों को आयुर्वेदिक दवाओं के माध्यम से ठीक करने का दावा किया है। दावा ही नहीं उनके इन दवाओं से कई मरीज पूर्ण रूप से ठीक होकर स्वास्थ्य लाभ भी ले रहे हैं। उनके यहां इलाज कराने के लिए दूर दराज से लोग आ रहे हैं और वह आने वाले मरीजों से इतनी सहजता से मिलती हैं कि उनका आधी बीमारी ऐसी ही ठीक हो जाती है। उन्होंने अपनी खोज को लाइव फैक्टर आर्च का नाम दिया है। बतातें चलें कि जनपद के मडि़याहूं तहसील के नेवढि़या थाना अंतर्गत तरती गांव निवासी अर्चना मिश्रा ने एक लाइव फैक्टर आर्च नाम की खोज कर चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है। अर्चना जीव विज्ञान से स्नातक हैं। इनकी दवाओं से अब तक हजारों मरीज पूर्ण रूप से ठीक होकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इस संबंध में जब उनसे बात की गई तो अर्चना ने बताया कि एक ऐसे जीवन कारक सिद्धांत लाइव फैक्टर आर्च की खोज की है जिसे व्यवहार में लाने पर मानव शरीर में परिवर्तन देखने को मिलता है। इसके प्रयोग से मानव शरीर से अनावश्यक तत्वों का निष्कासन हो जाता है और पाचन तंत्र मजबूत होता है। इसके अलावा रोग प्रतिरोधक क्षमता भी तेजी से बढ़ती है। साथ ही शरीर में उत्पन्न होने वाली कई तरह की ला इलाज बीमारियां समाप्त हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं यह मानव जीवन के वृद्धावस्था को रोक कर लोगों को स्वस्थ्य बनाने में भी काफी कारगर साबित हुई है।
No comments