दुआए अरफा, मजलिस व हाजी बाबा का उर्स आज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जफराबाद,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहल्ला शेखवाड़ा में आज हाजी शेख सदरु द्दीन हाजी हरमैन (चिराग ए हिंद) का उर्स के मौके पर सुबह मजार की गुस्ल के बाद चादर पोशी की जाएगी और उसके बाद मेला शुरू हो जाएगा। दिन में 3 बजे 2 रकात नमाज सलातुत तारीख की हाजी हरमैन के वारिस ए आला पढ़ाएंगे तो वहीं दूसरी तरफ शिया मोहल्ले में शाम में 4 बजे दुआ अरफा पढ़ी जाएगी। गौरतलब हो कि दुआ ए अरफा हज को उमरे मे इमाम हुसैन ने बदला था उसी सिलसिले में दुआ ए अरफा पढ़ी जाती है और दुआए अरफा के बाद कर्बला के पहले शहीद जनाबे मुस्लिम की शहादत के सिलसिले से मजलिस आयोजित की जायेगी।
No comments