कोटे की दुकान का हुआ आवंटन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सिरकोनी,जौनपुर। क्षेत्र के फरीदपुर के सरकारी गल्ले के दुकान का चयन सोमवार को हो गया। लाटरी के माध्यम से पुष्पा मौर्या पत्नी दिलीप मौर्य के नाम पर दुकान की लॉटरी निकली। उक्त गांव के कोटे की दुकान कुछ माह पूर्व निरस्त कर दी गयी थी। तभी से गांव वालों को दूसरे गांव के कोटे की दुकान से राशन लेना पड़ रहा था। फरीदपुर गांव में कोटे की दुकान के लिए एक बार खुली बैठक बुलाई गई थी। जो कि कम लोगों की उपस्थिति के कारण रद हो गयी थी। आज की खुली बैठक प्राइमरी स्कूल पर बुलाई गई थी। में एडीओ पंचायत हेमन्त श्रीवास्तव, रामआसरे मौर्य,ममता प्रजापति तथा रत्नेश सोनकर तथा सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी सहित चार दर्जन से अधिक जवान मौके पर मौजूद रहे। बैठक में छह लोगों ने कोटे की दुकान के लिए आवेदन किया। जिनमे पुष्पा मौर्य पत्नी दिलीप कुमार मौर्य,डॉली मौर्य पत्नी बेचन मौर्या,सविता मौर्या पत्नी सतीश मौर्य,पूनम मौर्य पुत्री अम्बिका मौर्या,रंजू यादव पुत्री राम सम्भाल यादव तथा बन्दना पत्नी गोविंद कुमार शामिल रहे। सचिव ममता प्रजापति ने बताया कि यह कोटे की दुकान पिछड़ी जाति के महिला के लिए आरक्षित थी। रंजू यादव ने अपने पिता के पते पर कागजात डाले थे वे रद कर दिया गया। दूसरी वंदना दलित जाति से थी इस लिए उनका भी आवेदन रद हो गय। बाकी चार लोगों की लॉटरी निकाली गई। पुष्पा मौर्य के नाम से पर्ची निकली। जिसके बाद उक्त कोटे की दुकान का आवंटन उनके नाम कर दिया गया।
No comments