अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार रहा जारी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक में अधिवक्ता साथी ग्राम बम्मावन निवासी अम्बरीष कुमार यादव एडवोकेट के रास्ते का विवाद का हल तहसील प्रशासन द्वारा न किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। तथा समस्या का समाधान होने तक तहसील के सभी न्यायालयो का बहिष्कार आन्दोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया। जिसके फलस्वरूप दूसरे दिन भी शुक्रवार को उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार न्यायालयों का न्यायिक कार्य ठप रहा। जिसके चलते वादकारियों को मायूस होकर वापस घर लौट जाने पर विवश होना पड़ा। बैठक में अवधेश कुमार सिंह, कुंवर बहादुर यादव, जीतेन्द्र यादव, विनोद कुमार यादव, मान्धाता सिंह, अनिल सोनकर, आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
No comments