मेधावी छात्र-छात्राएं हुई सम्मानित | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकलां,जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के भैसौली गांव में शुक्रवार को पंचायत भवन पर एक समारोह आयोजित कर माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में सर्वोत्कृष्ट प्रदशर््ान करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान माँ गायत्री शिक्षण संस्थान के हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट के कुल 26 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। संस्थान के प्रबन्धक अरविन्द कुमार सिंह ने जहां सर्वोत्कृष्ट प्रदशर््ान के लिए छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए परिश्रम को सफलता का मूलमन्त्र बताया वहीं एआरपी सुइथाकलां मनोज कुमार सिंह द्वारा हाई स्कूल की निधि तिवारी,खुशबू अग्रहरि, सुप्रियावर्मा, काजल, अमन, शिवानी, मुस्कान, दीक्षा, प्रतिमा, सन्नो, अंतिमा, उमा व साक्षी तथा इण्टरमीडिएट की रु ची वर्मा,आदित्य विक्रम सिंह,नेहा रावत,नीतू,करिश्मा,नेहा वर्मा,अंजली,रिया,एकता,नेहा,रितिक,शिवांशु व देवेश को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की शुमकामना दी गई। समारोह के अंत में आयोजक ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान रामदयाल,सुरेश,राहुल,विजय समेत गांव के अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments