कोरोना काल के राशन को बेचने का ग्राम प्रधान पर आरोप | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
स्कूल के विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन, लगाये नारे
सुइथाकलां,जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के जंगीपुर ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों द्वारा कोरोना काल के राशन को बेचने का आरोप लगाया गया है। जिसे लेकर बच्चों और अभिभावको में अच्छा खासा रोष देखा जा रहा है। जिसको लेकर छात्रों द्वारा प्रदशर््ान किया गया। ग्रामीणों ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर मामले में उपजिलाधिकारी शाहगंज से जांच कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय जंगीपुर के172बच्चों का 24मार्च से 30अगस्त तक के कोरोना काल के दौरान का राशन बच्चों में वितरण के लिए गाँव के कोटेदार के पास आया था। आरोप है कि जिसे बच्चों में न बाँटकर ग्राम प्रधान द्वारा उस राशन को बेच डाला गया। जब इसकी जानकारी गाँव वालों को हुई तो मामले में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी शाहगंज से लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इधर ग्राम प्रधान गोरेलाल का कहना है कि कनवर्जन कास्ट के अभाव में एमडीएम बनवाने में आए खर्च का दुकानदारों का भुगतान करने के लिए राशन को बेचा गया है। साथ ही राशन किस अवधि का है इसकी भी जानकारी नही थी। मामले में उपजिलाधिकारी शाहगंज नितिश कुमार ने बताया कि जांच टीम गठित कर दी गई है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
No comments