पहली ही बारिश में जगह जगह हुआ जल जमाव | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
आवागमन में राहगीरों को हो रही परेशानी
केराकत,जौनपुर। एक तरफ जहां मानसूनी वर्षा से लोगों को भीषण गर्मी व उमस से काफी राहत मिली है तो वहीं किसानो के लिये खरीफ की फसल के लिये यह वर्षा बहुत ही उपयोगी मानी जा रही है। जिसको लेकर किसानों के चेहरे खुशी से खिल गये हैं। क्षेत्र के प्रमुख बाजारो व कई स्थानो पर जल निकासी की व्यवस्था न होने से भारी जलजमाव हो गया है। जिसके फलस्वरूप लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देखा जाय तो केराकत ,खुज्झी मुख्य मार्ग पर केराकत नगर के सरायबीरू चौराहे से लेकर नरहन हनुमान मंदिर तक सड़क पर भारी जलजमाव होने से काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार नगर के पश्चिमी सिहौली चौराहे के पास थानागद्दी मार्ग पर भी जलनिकासी के अभाव में भारी जलजमाव हो गया है। नगर के नार्मल स्कूल के मैदान पर भी भारी जलजमाव से शेखजादा मोहल्ले के लोगों के लिए आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार देवकली बाजार में पसेवां-मई मार्ग पर भारी जलजमाव से लोगो के सामने नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गयी है। बाजार के नागरिको का कहना है कि कुछ माह पूर्व जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारियो के साथ नव निर्मित पसेवां-मई घाट के पुल का निरीक्षण करने आए हुए थे। उसी समय जिलाधिकारी ने देवकली बाजार से पुल तक सड़क का चौड़ीकरण करने व नाली निर्माण तत्काल कराने का आदेश दिया था लेकिन आज तक विभागीय अधिकारियो के कानों पर जूं नहीं रेंगा। इसी प्रकार मुफ्तीगंज बाजार में जगह जगह सड़क पर गड्ढे होने से गड्ढो में वर्षा का पानी भर गया है। यही नहीं बाजार में जलनिकासी की व्यवस्था न होने से हल्की वर्षा के चलते सड़क जलमग्न हो जाती है। यहां तक कुछ लोगों मकानों में बरसात का पानी भी घुस जाता है। एक अर्से से नागरिको द्वारा मुफ्तीगंज बाजार में नाली के निर्माण की मांग की जा रही है लेकिन शासन प्रशासन के साथ साथ जनप्रतिनिधि भी उदासीनपूर्ण रवैया अपनाए हुए हैं। जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा।
No comments