जौनपुर में एसपी के भतीजे को कलयुगी टीचर ने पीटा, जफराबाद थाने पहुंचा मामला | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। चन्द्रेज सिंह चिल्ड्रन अकेडमी जगदीशपुर जौनपुर के शिक्षक अतुल वर्मा पर पटना के वर्तमान पुलिस अधीक्षक प्रमोद यादव के भतीजे को बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गुरु जी ने उसकी इस तरह से पिटाई कर दी कि उसका सिर फट गया। दर्शन यादव उक्त विद्यालय में कक्षा 9 का छात्र है।
स्कूल प्रशासन ने नहीं की कोई कार्रवाई, थाने पहुंचे पिता
जफराबाद थाने में की गई शिकायत के मुताबिक तीरथ यादव ग्राम धनेजा थाना जफराबाद ने कहा कि उनका पुत्र दर्शन यादव उक्त विद्यालय में कक्षा 9 का छात्र है। 26 जुलाई को स्कूल गया था। शिक्षक अतुल वर्मा कक्षा में आए तो कुछ बच्चे शोर कर रहे थे। इसी बात पर उन्होंने दर्शन यादव को डांटते हुए डंडे से मारने लगे जिसकी वजह से उसका सिर फट गया और पीठ में भी चोटें आयी। यह देख शिक्षक की भी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। दर्शन जब घर पहुंचा तो उसने अपने पिता को आपबीती बताई। पिता आननफानन में विद्यालय पहुंचे और प्रबंधक से शिकायत की। इस पर उन्होंने कहा कि वह विद्यालय में नहीं थे, सीसीटीवी चेक करना पड़ेगा। दूसरे दिन भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद तीरथ यादव ने थाने का रुख किया। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
No comments