ताइक्वांडो खिलाडि़यों ने कलर बेल्ट के लिये दिखाया दमखम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के तत्वावधान में जनपद के नेहरू बालोद्यान इण्टर कालेज में जौनपुर ताइक्वाण्डो एसोसिएशन द्वारा कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन हुआ। जहां येलो बेल्ट के लिये यश राय, सुमित राय, अनुराग यादव, सौरभ अग्रहरि, ·ोता प्रजापति, रूपचन्द वनवासी, लवलेश यादव, मोनू कन्नौजिया, विकास सोनकर, अर्जुन पाण्डेय और ब्लू बेल्ट के लिए आदित्य प्रताप सिंह, अनुपमा सिंह, श्रवण कुमार, निखिल राय, कार्तिकेय राय, मनोज कुमार, चुलबुल प्रजापति, दिव्यांशु राव आदि ने दमखम दिखाया। इस आयोजन में एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द सिंह व सचिव/कोच संजय पाल, कोच सोनू बेनवंशी ने बच्चों को बेल्ट बांधते हुये प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
No comments