मुकेश कुमार मासूम के गीतों का विदेशों में भी जलवा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार और फिल्मी गीतकार मुकेश कुमार मासूम के लिखे गीत देश- विदेश में जबरदस्त हिट हो रहे हैं। उनका लिखा गीत 'सुट्टा मार जवानी का' एम एक्स प्लेयर, जिओ सावन, व्यांक, एप्पल आदि सभी डिजिटल प्लेटफार्म पर लोगों के सिर चढकर बोल रहा है। यह एक सामाजिक संदेश देने वाला आइटम गीत है जिसे रेखा राव और उदय नारायण ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। गीत लिखा है फिल्म राइटर एसोसिएशन के रेग्युलर सदस्य मुकेश कुमार मासूम ने यह गीत सफलता के नित नये झंडे गाढ़ रहा है। इस गीत में नशा करने के नुकसान बड़े ही बेहतरीन अंदाज में गिनाये गये हैं। शराब, सिगरेट, गांजा आदि से दूर रहने की सलाह दी गयी है। अपने आप में यह एक बेमिसाल गीत है। इस गीत को
Listen to the song: Sutta Mar Jawani ka at
पर सुना जा सकता है।
इसी प्रकार सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मुकेश कुमार मासूम का लिखा एक गीत सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। गीत के बोल हैं- "खुदकुशी ना करो". लोगों को आत्महत्या क्यूं नहीं करनी चाहिए? और जिंदगी कितनी खूबसूरत है, यह इस गीत में शानदार तरीके से बताया गया है। गीत को उदय नारायण ने अपनी मखमली आवाज में गाया है।
इस गीत को आप
इस लिंक को ओपन करके सुन सकते हैं ।मुकेश कुमार मासूम के ये गीत देश-विदेश में नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।
No comments