वज्रपात से महिला की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बरसठी,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरद्वारी (भटकैया) गांव में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय राजकुमारी देवी पत्नी शमरनाथ यादव सुबह घर के करीब 200 मीटर दूर खूंटे में बंधी गाय खोलने गई थी। उसी समय बारिश के दौरान एकाएक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से राजकुमारी देवी गंभीर रूप से झुलस गई। स्वजन आनन-फानन में उचार के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि तब तक उनकी मौत हो गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिओम यादव ने हादसे की सूचना बरसठी पुलिस को दिया। घटना की सूचना लगते ही सीओ अशोक कुमार, थाना प्रभारी दिनेश कुमार के साथ राजस्व निरीक्षक की टीम पहुँचकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत राजकुमारी देवी के तीन पुत्र है।
No comments