रसूख के बल पर चल रहा डाइग्नोस्टिक सेंटर,विभाग मौन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
अल्ट्रासाउंड की गलत रिपोर्टिंग से मरीज हो रहे गुमराह
बोर्ड पर न तो डॉक्टर का नाम और न ही डिग्री का उल्लेख
खेतासराय,जौनपुर। नगर के चौराहे के समीप मुख्य मार्ग पर ही एक डायग्नोस्टिक सेंटर अपने रसूख के बल पर धड़ल्ले से चल रहा है जिसका न तो कोई रजिस्ट्रेशन है और न ही कोई रेडियोलॉजिस्ट ऐसे में चिकित्सक जो आधे अधूरे जानकार हैं वही बनाते हैं मनचाही रिपोर्ट। मुख्य मार्ग पर स्थित चौराहे के समीप उक्त डायग्नोस्टिक सेन्टर पर प्रतिदिन दरवाज़ा बन्द करके मरीजो का परीक्षण होता है। जानकार बताते हैं कि स्वास्थ्य विभाग से उसका कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है और न ही योग्य चिकित्सक। ऐसे में ग्रामीणांचलों से मरीजों को बहला फुसलाकर हेल्थ वर्कर द्वारा लाया जाता है और फिर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करके मनमाने तरीके से रिपोर्ट तैयार की जाती है आधी अधूरी रिपोर्ट के आधार पर मरीज भ्रमित होता है । उसका रिपोर्ट के आधार पर गलत इलाज शुरू हो जाता है इस खेल में हेल्थ वर्कर्स को प्रलोभन दिया जाता है जिससे वह गांव से मरीजो को लेकर आएं मरीजों से वसूले गए धन का फिर आपस मे बन्दर बांट होता है। सरे राह इस तरह का फर्जी सेन्टर चलना इससे यह प्रतीत होता होता है कि स्वास्थ्य विभाग की भी मौन सहमति है। इतना ही नहीं उक्त सेन्टर पर इन्फर्टिलिटी, बाँझपन का भी धड़ल्ले से इलाज होता है ऐसे में इस तरह की महिलाएं व स्वजन को बाँझ पन के नाम पर अपने जाल में फंसा कर उनसे मोटी रकम वसूली जाती है जबकि सेन्टर पर कोई भी चिकित्सक इसकी दक्षता नही रखता। चिकित्सा के नाम पर ठगी कराने वालों का गोरख धंधा बिना किसी भय के फल फूल रहा है। अपने रसूख के बल पर ये लोग मरीजों का शोषण करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है। प्रतिदिन भारी संख्या में ग्रामीण इनका शिकार हो रहे हैं।
No comments