प्राचीन काँवरिया संघ सेवा महासमिति की हुई बैठक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूँ,जौनपुर। स्थानीय नगर के मुहल्ला महतवाना स्थित प्राचीन काँवरिया संघ कार्यालय पर मंगलवार की दोपहर दो बजे के आसपास पदाधिकारियों की एक बैठक प्राचीन काँवरिया संघ अध्यक्ष श्याम बाबू सेठ उर्फ टम्पु सेठ की अध्यक्षता में हुई। श्याम बाबू सेठ उर्फ टम्पू सेठ ने कहा कि जलाभिषेक यात्रा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मनाया जायेगा और कहा की जलाभिषेक यात्रा के दौरान सभी काँवरिया संघ के पदा व कार्यकर्ता नगर में सामंजस्य बना कर शोभायात्रा में रहें। कहीं भी किसी प्रकार की घटना घटित न हो। बैठक के दौरान तय हुआ कि जलाभिषेक यात्रा 16 दिन शनिवार को विंध्याचल के लिये प्रस्थान करेगी व 17 दिन रविवार को मडि़याहूँ डाक बंगला काँवरिया सेवा शिविर में भक्ति जागरण संध्या का प्रोग्राम व भंडारा एवं 18 जुलाई को महा जलाभिषेक नीलकंठ महादेव मंदिर व श्री रामे·ार महादेव मंदिर पर जलाभिषेक कर यात्रा का समापन किया जायेगा। बैठक में मुख्य रु प से श्याम बाबू सेठ,माता प्रसाद गुप्ता, मनोज चौरसिया, सुरेश निगम, अतुल उपाध्याय, टप्पू पाठक,बच्चा,पंचम यायद,इरफान कुरैशी, बोदर राईन,डॉ.असगर अली,सुरेश मौर्या, सरदार बंटु सिहं, महेश प्रसाद साहूं, सहित नगर के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
No comments