गड्ढा युक्त सड़को के विरोध में नागरिकों ने किया प्रदर्शन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज,जौनपुर। जिला मुख्यालय से केराकत जाने वाली प्रमुख सड़क पर जगह जगह बन गए बड़े बड़े गड्ढों से क्षुब्ध स्थानीय नागरिकों ने शुक्रवार को मुफ्तीगंज बाजार में प्रदर्शन किया। नागरिकों की शिकायत है कि पीडब्ल्यूडी विभाग गड्ढों की पैचिंग नहीं कर रहा है जिससे गड्ढों में फंसकर लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बजार में पुरानी पोस्ट ऑफिस के सामने की रोड पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। उनमें बरसात का पानी भर गया है जिससे वाहन चालकों को पता नहीं चल पाता है और उसमें फंसकर गाडि़यां पलट जाती हैं। स्थानीय बाजार में प्रदशर््ान करते समय ही वन विभाग का पौधा लेकर जा रहा एक एक ऑटो रिक्शा गड्ढे में फंसकर पलट गया। स्थानीय लोगों ने ऑटो रिक्शा को उठाकर खड़ा किया। इसके दो दिन पहले यहीं पर एक ई रिक्शा सवारी लिए पलट गया था। जिसमें बैठे लोग जख्मी भी हो गए थे। संयोग से सीओ गौरव शर्मा मौके पर मौजूद थे उन्होंने यात्रियों की मदद की थी। प्रदर्शन करने वालों में में मुन्ना चौहान, लल्ला वर्मा, जगदेई, सुमित्रा, छेदी खैरवार, त्रिभुवन आदि रहे।
No comments