जल मिशन कार्यक्रम के तहत महिलाओं को दी गई ट्रेनिंग | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सिरकोनी,जौनपुर। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार मिलकर कार्यक्रम को गति देने का काम कर रही है । इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत से पांच महिलाओ को ट्रेनिंग देकर हर परिवार के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी के अंतर्गत लोगों को स्थानीय बिकास खंड के सभागार में सोमवार को ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षित किया जाए जा रहा है । जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य है। इसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक पानी की टंकी का निर्माण कर शुद्ध पेयजल लोगों तक पहुंचाने का काम चल रहा है। टंकी के बन जाने के बाद शुद्ध पेयजल लोगों को मिल सके। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत से पांच पांच महिलाओं को बुलाकर शुद्ध पेयजल की ट्रेनिंग देकर उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। जो पानी लोगों तक पहुंचे उसे वह ट्रेनर पानी को चेक करके उसे संस्तुति प्रदान करें ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया हो सके। इस कार्यक्रम को गति देने के लिए जिला स्तरीय टीम डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मॉनिटिरंग यूनिट के अधिकारी ओमप्रकाश सिंह सुमन पटेल प्रोजेक्ट मैनेजर प्रेमचंद गौतम सहित और लोगो की उपस्थिति रही।
No comments