शरारती तत्वों ने मड़हे में लगाई आग | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
थानागद्दी,जौनपुर। केराकत के टंडवा गांव में शरारती तत्वों द्वारा एक मड़हा जला दिया गया। जिसमें तीन मवेशी बुरी तरह झुलस गये। टंडवा के ब्राम्हदेव मौर्या अपने घर से 50 मीटर दूर मड़हे में गाय बांधते है और ईंधन आदि समान रखते है। सोमवार की दोपहर में मड़हे में आग की लपटें उठता देख आसपास के लोग शोर मचाने लगे। शोरगुल सुनकर गांव के सभी लोग इकट्ठा हो गये। पहले ग्रामीणों ने जल रहे मड़हे के अंदर फंसे मवेशियों को बाहर निकाला। ग्रामीण ने बाल्टी के पानी व डंडे से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक मड़हा जलकर राख हो गया। तीनो गाये भी बुरी तरह झुलस गई। पीडि़त ने बताया कि मड़हे में आग शरारती तत्वों द्वारा लगायी गयी है।
No comments