दुबई में प्रदेश का नाम रोशन करेंगी चांदनी शबनम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शायरा अंतर्राष्ट्रीय मुशायरे में करेगीं प्रतिनिधित्व
खेतासराय,जौनपुर। हिन्दुस्तान सहित दूसरे मुल्कों में अपनी शायरी व गजलों का जलवा बिखेरने वाली पड़ोसी जनपद अम्बेडकर नगर के जलालपुर की मशहूर शायरा चांदनी शबनम शुक्रवार को खाड़ी देश दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मुशायरे में यूपी का प्रतिनिधित्व करेंगी। खेतासराय इलाक़े में भी मुशायरे में शिरकत कर चुके शबनम के श्रोताओं में खुशी का माहौल है। थोड़े समय मंे अपनी शायरी से मुशायरे के मंचों की जरूरत बन चुकी चांदनी शबनम गुरु वार को दुबई के लिए रवाना हो गयी हैं, जिन की गजलों का दुबई के दशर््ाक लुत्फ उठाएंगे। एमएसके इवेंट्स के बैनर तले आयोजित कवि दरबार मुशायरे में चांदनी शबनम के अलावा भारत के फैज बाराबंकवी, विभा शुक्ला और नदीम अनवर जैसे नाम चीन शायर शिरकत करेंगे। इस के पूर्व गृह कस्बा जलालपुर का नाम देश में रौशन कर रही चांदनी शबनम को आस्ट्रेलिया में ऑनलाइन मुशायरे में सर्वश्रेष्ठ शायरा का खिताब भी मिल चुका है। उर्दू अदब के क्षेत्र में जो नई नस्ले शायरी कर रहीं है उन में चांदनी शबनम से उर्दू साहित्यिक गलियारे को काफी उम्मीदें हैं।
No comments