सीआईडी अधिकारी बनकर लूटमार करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर। नवघर पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो खुद को सीआईडी अधिकारी बताकर लोगों को ठगने का काम करता था। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के शिकायतकर्ता मोहन शेट्टी 22 जून को अपने गांव जाने के लिए भाईदार रेलवे स्टेशन पर टिकट रिजर्वेशन कराकर घर लौट रहे थे। तभी एक अज्ञात आदमी उनके पास आया । उसने खुद को सीआईडी अधिकारी बताकर शेट्टी के पास से 8,900 रुपये का हार, अंगूठी और नकद कुल मिलाकर 1,18,900 रुपये की ठगी करके फरार हो गया। शेट्टी की शिकायत पर नवघर पुलिस स्टेशन की अपराध शाखा ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और 170 के तहत मामला दर्ज किया। नवघर पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों ने मामले का तकनीकी विश्लेषण किया और आरोपी मुन्ना उर्फ अनवर अब्दुल हमीद शेख को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी सोनाजी घोसावल के पीछे, इब्राहिम इची चाल, कसाईवाड़ा, कुरैशी नगर, कुर्ला (पश्चिम) का रहने वाला है। पुलिस ने उसे नालासोपारा से गिरफ्तार किया । पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से 1,10,000 रुपए मूल्य के कीमती सोने के जेवर जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई कमिश्नरेट और पश्चिम बंगाल का कुख्यात अपराधी है। पता चला है कि उसके खिलाफ 48 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। नवघर पुलिस को यह कामयाबी परिमंडल क्रमांक 1 के पुलिस उपायुक्त अमित काले, सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. शशिकांत भोसले के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई के निर्देशन पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार शिंदे ,सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश काले, पुलिस उप निरीक्षक अभिजीत लांडे, पुलिस हवलदार भूषण पाटिल, गणेश जावले, पोशी , नवनाथ घुगे, सूरज घुनावत,ओंकार यादव, विनोद जाधव की टीम को मिली।
No comments