स्वास्थय केंद्रो पर तीन हजार चार सौ लोगों ने लगवाई बूस्टर डोज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों पर महकमा दे रहा है अधिक ज़ोर
खेतासराय,जौनपुर। सोंधी ब्लॉक के तीन पीएचसी और एडिशनल केंद्रों पर अब सभी 18 साल से अधिक लोगों के लिए बूस्टर की तीसरी .खुराक दी जा रही है। पहले यह डोज के लिए गैर सरकारी लोगों को शुक्ल देना पड़ता था। विभाग के लोगो को 60 साल के ऊपर के लोगों को तीसरी डोज लगती थी, पिछले दस दिन से सभी सरकारी विभाग के कर्मचारियों को यह सुविधा प्रोवाइड की जा रही है। शासन ने अब आम लोगों को भी बूस्टर की तीसरी डोज की हरी झंडी मुफ्त में दे दी है जिस से केंद्रों पर खुराक के लोग पहुँच रहे है। पीएचसी सोंधी, एडिशनल सीएचसी मेहरावा और बीबीगंज में दस दिन में करीब तीन हज़ार चार सौ लोगों को बूस्टर की खुराक दी गई। शुरु आत में यह डोज दूसरे इंजेक्शन के 9 महीने बाद दी जाती थी लेकिन अब स्वास्थ्य महकमा की नई गाइडलाइंस के मुताबिक कोरोना की यह दूसरी वैक्सीन मिलने के 6 महीने बाद दी जा सकती है। सोंधी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ मसूद खान ने बताया कि तीसरी डोज बूस्टर के लिए आशाओं और अन्य कर्मचारियों को जागरूकता के लिए लगाया गया है। 18 साल से अधिक लोगों को सरकारी और गैर सरकारी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दी जा रही है। पहले आम लोगों को प्राइवेट स्थानों पर शुल्क के साथ यह डोज़ लेनी पड़ती थी लेकिन अब तीन चार रोज़ से सभी को फ्री में शासन ने मुहैया कराने की अनुमति दे दी है।
No comments