सड़क दुर्घटना में युवक की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर,जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के पुरानीबाजार गांव निवासी एक युवक की शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 731 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक अमर नाथ वि·ाकर्मा 50 वर्ष पुत्र स्व राम शिरोमणि विश्वकर्मा सुबह अपने घर से बाइक में पेट्रोल लेने गए थे। पेट्रोल पम्प से घर वापस आ रहे थे कि पूरा मुकुंद गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। घटना की खबर लगते ही मौके पर लोग पहुंच गए। आनन फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्यवाई में जुट गयी। साथी की मौत पर भारतीय जन सेवा आश्रम के निदेशक दौलत राम के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments